
नई दिल्ली : 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता ऐलान हो गया यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिया गया हैं। बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल को मिला। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म एनिमल को स्पेशल मेंशन मिला है। बेस्ट तेलुगु फिल्म बगवंत केसरी रही है। बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार द साइलेंट एपिडेमिक को मिला है। बेस्ट फिल्म स्क्रीप्ट के लिए फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो को चुना गया है। बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का पुरस्कार उत्पल दत्ता को दिया गया है। पिछले साल ये पुरस्कार 2022 की फिल्मों के लिए दिए गए।
अभिनेताओं में अवार्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला। शाहरुख खान को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला। रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
इसे भी पढ़ें : derailed : कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित, जांच के आदेश