
गम्हरियाः नवागढ़ पंचायत विकास मंच की ओर से सोमवार को नवागढ़ में जागरूकता सह सहायता शिविर लगाया गया. मंच के संयोजक प्रदीप बारिक व उपमुखिया रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुखिया सुकदेव सरदार, गम्हरिया थाना के ललन प्रसाद, समाजसेवी जीएन दास, ग्राम प्रधान रामकृष्णा महतो ने किया. इस दौरान अतिथियों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ठंड के इस मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी. वहीं गांव का विकास के लिए ग्रामीणों को नशा से दूर रहने की अपील की. इस अवसर पर लगभग तीन सौ ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जगन्नाथ महतो, गोवर्धन मंडल, मोहित मिश्र, दिवाकर महतो, मानिक मंडल, राजीव बारिक, राखोहरि बारिक, पवन मंडल, बबलू बारिक, विकास मंडल, कन्हाय गोराई, खुदीराम महतो समेत मंच के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेः गिरिडीह में धूमधाम से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व