
Bokaro : बोकारो में गोमिया के चतरो चट्टी थाना और गोमिया थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र के कई घरों में NIA शनिवार को छापेमारी की. NIA की टीम ने सुबह-सुबह विभिन्न गांवों के 7-8 घरों में एक साथ छापेमारी की. नक्सली सहित अवैध गतिविधि में शामिल होने के शक पर कार्रवाई की गई. गोमियां के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में 7 जगह पर छापेमारी की गई है. नक्सलियों के विवेक दस्ता, फूलचंद मांझी और कुंवर मांझी दस्ता के इस क्षेत्र में मौजूदगी और उसके समर्थक की टोह लेने को लेकर छापेमारी की गई. NIA की टीम ने इनके पास से कई समान भी बरामद किया है.
बोकारो एसपी ने कहा की करीब 8 जगहों पर छापेमारी की गई है जिसमे स्थानीय पुलिस भी शामिल थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त से स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की
बाइट – मनोज स्वर्गियारी, बोकारो एसपी