
सरायकेला : सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अस्पताल परिसर में सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मशीन गरीब लोगों को निशुल्क सेवा प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए व्यवस्था की जाएगी। इस अल्ट्रासाउंड मशीन को भारत की अग्रणी ऑटो कम्पोनेंट निर्माण कंपनी क्रॉस लिमिटेड ने लगभग 19 लाख रुपये की परियोजना लागत से दान किया है। इस मशीन के साथ-साथ सभी संबंधित उपकरण भी प्रदान किए गए हैं। उद्घाटन समारोह में माननीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड की विधायक सविता महतो, और उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल आदि लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jadugora : विधायक संजीव सरदार ने रंकिनी मंदिर के सौंदर्यीकरण का किया शिलान्यास