
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र सोमवार को हंगामेदार अंदाज़ में शुरू हुआ. पहले ही दिन लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बढ़ते तनाव के बीच स्पीकर को कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
सत्र के आरंभ से ही विपक्ष ने कई संवेदनशील मुद्दों को उठाया. सरकार पर जवाबदेही का दबाव बढ़ाते हुए विपक्षी दलों ने ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया. इसके जवाब में सरकार ने भी अपने पक्ष में मजबूत तर्क पेश किए, लेकिन यह भिड़ंत शांतिपूर्वक बहस की सीमा से बाहर जाती नज़र आई.
लोकसभा की कार्रवाई जिस तरह टकराव के साथ शुरू हुई, उससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले दिनों में संसद में नीतिगत संघर्ष और राजनीतिक बहस और भी तेज़ हो सकते हैं. मानसून सत्र की शुरुआत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता और विपक्ष के बीच इस बार का संवाद सीधे टकराव में बदल सकता है.
इसे भी पढ़ें : लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला Air India विमान, तीनों टायर फटने से मचा हड़कंप