पोटका : शंकरदा में अवस्थित उप स्वास्थ केंद्र में सात वां जन औषधि दिवस मनाया गया. डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पीएलवी चयन कुमार मंडल भी उपस्थित रहे. ग्रामीणों को सीएचओ सरिता तीरु ने जनऔषधि दिवस के महत्व की जानकारी दी. सरकार द्वारा जारी वर्तमान निर्देश का जिक्र करते हुए कहा गांव के हर महिला एवं पुरुषों को जिनकी उम्र तीस वर्ष से अधिक है उन्हें ब्लड शुगर, प्रेशर, मानसिक स्थिति आदि का जांच नियमित कराना चाहिए. ये सारे जांच उप स्वास्थ केंद्र शंकरदा में ही किए जाएंगे
इलाज के साथ साथ काउंसिलिंग भी की जाएगी
अगर किसी व्यक्ति को किसी बीमारी से ग्रसित पाया गया तो उसके इलाज के साथ साथ काउंसिलिंग भी की जाएगी. डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल ने समिति की अगली बैठक में उपस्वास्थ केंद्र की सुचारू रूप से संचालन के लिए जरूरत के छोटे-मोटे उपकरणों की सूची बनाने का सुझाव दिया. ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली कोष का उपयोग अत्यावश्यक चीजों पर हो. मौके पर ग्राम प्रधान विनय कृष्ण दास, मुखिया सार्जेम मार्डि, पोटका सीएचसी से धर्मपाल मंडल, ग्राम स्वास्थ्य समिति के सचिव तापस कुमार गोप. सीएचओ सरिता तीरु, डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल, शंकरदा पंचायत कलस्टर की सहिया साथी ममता भकत, स्वास्थ सहिया जयंती भकत, सुशीला गोप, सुभद्रा भकत, सेविका गण आदि मौजूद थे।