Ramgarh: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जिला समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

 

रामगढ़: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित ब्लॉक बी के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान सर्वप्रथम पंचायती राज विभाग रामगढ़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती रीता देवी, उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह जिला परिषद सदस्य श्री धनेश्वर महतो का पौधा देकर कार्यक्रम में स्वागत किया गया जिसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उद्देश्यों के संबंध में दी गई जानकारी

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया गया जिसके उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस एवं इसे मनाए जाने के उद्देश्यों के संबंध में सभी को जानकारी दी। मौके पर प्रदान एनजीओ के प्रतिनिधि के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामगढ़ जिले में पंचायती राज व्यवस्था के तहत हो रहे हैं कार्यों, पंचायत में संचालित योजनाओं, ग्रामीण को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

जानकारियां साझा की गयी

कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी एवं उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ क्रियान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी। साथ ही पंचायती राज व्यवस्था के सफल संचालन में उपस्थित सभी को अपना योगदान देने अपील की गई।

विकास कार्यों को लेकर भी जानकारी दी

मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह के द्वारा कहां गया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ शासन की जड़ें जन-जन तक पहुँचाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया है। गाँवों के विकास और ग्रामीण जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रणाली है। इसी व्यवस्था की महत्ता और इसके योगदान को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं, विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों को लेकर भी जानकारी दी।

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी को जागरूकता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी जिला पंचायती राज कार्यालय श्रीमती चंचल लिंडा, डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमती रीता सिंह, गुणवत्ता प्रबंधक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मास्टर ट्रेनर संजय कुमार पांडे के साथ-साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत कार्यरत विभिन्न सीएसओ के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।


Spread the love
  • Related Posts

    Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

    Spread the love

    Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


    Spread the love

    Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *