
मुंबई: देशभर में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है, लेकिन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के लिए यह दिन भावुक कर देने वाला रहा। उन्होंने अपने भाई के साथ पुरानी तस्वीरों और पलों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, साथ ही भावनाओं से भरा संदेश भी लिखा।
“जैसे तुम बस पर्दे के उस पार हो…”
श्वेता ने लिखा— “कभी-कभी लगता है, जैसे तुम कहीं गए ही नहीं, बस पर्दे के उस पार से हमें देख रहे हो। और फिर अचानक, दर्द जोर से पकड़ लेता है—क्या मैं तुम्हें फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी बस एक याद बनकर रह जाएगी?”
खोने का दर्द और ईश्वर में विश्वास
उन्होंने आगे लिखा— “तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा है कि शब्द छोटे पड़ जाते हैं। यह भीतर चुपचाप रहता है—पवित्र और विशाल। हर दिन यह याद दिलाता है कि यह दुनिया अस्थायी है और हमारे मोह कितने नाजुक हैं। सिर्फ ईश्वर ही असली सहारा है। मुझे यकीन है, हम फिर मिलेंगे भाई।”
“दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं…”
श्वेता ने अपने संदेश का अंत इन शब्दों से किया— “जहां आत्माएं प्रेम की मौन भाषा से एक-दूसरे को पहचानती हैं, वहां हम फिर मिलेंगे। तब तक, मैं अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं और दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुश रहो, शांति और रोशनी में लिपटे रहो।”
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर से मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया और इसे आत्महत्या करार दिया गया।
इसे भी पढ़ें :
Firing On Kapil Sharma’s Cafe: कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा गोलीबारी, मिली धमकी – “जो सलमान से जुड़ा, मारा जाएगा”