Ramgarh: रामगढ़ के स्कूलों में अब बेहतर होगा मध्यान भोजन, रसोइयों को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ

Spread the love

रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में विधायक ममता देवी (रामगढ़), विधायक रोशन लाल चौधरी (बड़कागांव), सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक की शुरुआत क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बबीता कुमारी ने की. उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन की वर्तमान स्थिति और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी स्कूलों में मध्यान भोजन के शत-प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था पर जोर दिया.

निरीक्षण और रिपोर्टिंग का सशक्त तंत्र
उपायुक्त ने बीआरपी, सीआरपी और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि मध्यान भोजन से संबंधित निरीक्षण के दौरान प्राप्त सूचनाओं को गूगल ड्राइव पर प्रारूपानुसार अपलोड किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और समय-समय पर समीक्षा हो सके.

पेयजल व्यवस्था और किचन गार्डन पर विशेष ध्यान
बैठक में सभी विद्यालयों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी जोर दिया गया. अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण कर पेयजल व्यवस्था पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. साथ ही ऐसे विद्यालयों की पहचान करने को कहा गया जहां किचन गार्डन विकसित किया जा सके, ताकि बच्चों को ताजा और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके.

गैस कनेक्शन और रसोइयों के लिए विशेष निर्देश
उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में गैस कनेक्शन की स्थिति का आकलन किया और बाकी स्कूलों में भी शीघ्र कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा रसोइयों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने और 60 वर्ष से अधिक उम्र के रसोइयों को वृद्धा पेंशन देने का भी आदेश जारी किया गया.

मध्यान भोजन वितरण में समयबद्धता आवश्यक
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालय निर्धारित समय पर ही बच्चों को मध्यान भोजन प्रदान करें, जिससे भोजन की गुणवत्ता और बच्चों के हितों की रक्षा हो सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Ramgarh: उपायुक्त के नेतृत्व में रक्तदान शिविर, अधिकारियों ने बढ़चढ़कर किया सहयोग


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Potka  : बिजली विभाग के ठेकेदार पर कारवाई की मांग, मुखिया ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

Spread the love

Spread the loveपोटका : हल्दीपोखर की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की. इस दौरान मुखिया ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. कहा कि…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *