
रामगढ़: रामगढ़ समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने रक्तदान की महत्ता बताते हुए स्वयं पहले रक्तदान किया और जिले के अन्य अधिकारियों तथा कर्मियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान के महत्व पर उपायुक्त का संदेश
उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में रक्तदान की अत्यंत आवश्यकता है। जरूरतमंदों तक रक्त की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया और कहा कि रक्तदान से न केवल किसी की जान बचती है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
शिविर में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद, अंचल अधिकारी दुलमी, एसएमपीओ रामगढ़ सहित कई पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। सभी ने रक्तदान से जुड़ी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और दूसरों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
रक्तदाताओं का किया गया सम्मान
रक्तदान शिविर के अंत में सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यक्ष्मा पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: कस्तूरबा, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक