
रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने हाल ही में इंस्पेक्टर से डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के पद पर पदोन्नत हुए 64 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता थे.
इस दौरान डीजीपी ने सभी नव-पदोन्नत डीएसपी अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण सलाह भी दीं. डीजीपी ने जोर दिया कि पुलिस अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए ताकि उनका प्रभावी ढंग से निवारण किया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और चौकस रहने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जनता दरबार के बाद बागबेड़ा पहुंचे BDO, बागबेड़ा की समस्याओं पर लिया संज्ञान