Ghatsila : भूमिज समाज के मिलन समारोह में समाज की एकता और प्रकृति के संरक्षण का लिया संकल्प

Spread the love

भूमिज समाज की एकता और संस्कृति ही हमारी असली ताकत : संजीव सरदार

घाटशिला : घाटशिला के युक्तिडीह फुटबॉल मैदान में भूमिज समाज का विशाल मिलन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कलश यात्रा से हुई, जिसके बाद नाया/लाया दाराम की रस्म पूरी की गई. भूमिज समाज का पारंपरिक झंडा रोहण कर समाज के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया. मुख्य कार्यक्रम में चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह भुमिज की प्रतिमा का अनावरण एवं पूजा-अर्चना कर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें : Secular Garbage: कचरा ना देखे मंदिर-मजार,हर तरफ लगा है कचरों का अंबार,ये कचरा है जनाब जानिए क्या है पूरा मामला…

भूमिज समाज का इतिहास बलिदान, संघर्ष और स्वाभिमान से भरा पड़ा

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने समाज को एकजुट रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भूमिज समाज का इतिहास बलिदान, संघर्ष और स्वाभिमान से भरा पड़ा है. यह समाज कभी भी अन्याय और शोषण के आगे नहीं झुका. वीरों के इस समाज ने हमेशा अपनी पहचान बनाई है और हमें इसे आगे भी बनाए रखना है. उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में समाज को संगठित रहने की सबसे अधिक आवश्यकता है. संस्कृति, प्रकृति व परंपरा ही हमारी असली पहचान है. हमें इसे संजोकर रखना होगा और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना होगा. शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी के माध्यम से हम अपने समाज को और अधिक सशक्त बना सकते हैं. संजीव सरदार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज की समृद्ध परंपराओं को अपनाएं और अपनी मातृभूमि के लिए योगदान दें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में दो लाख नए सदस्य बनाएगा झामुमो, जिला संयोजक मंडली की बैठक में सात प्रस्ताव पारित

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्घाटन

इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, भूमिज समाज ने सदैव अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया है और अपनी परंपरा को जीवंत रखा है. झारखंड सरकार समाज के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर कार्य कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने महान पूर्वजों के संघर्ष और योगदान से प्रेरणा ले सके.

संस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं ने मोहा मन
कार्यक्रम में नृत्य करती महिलाएं

कार्यक्रम के दौरान पुनसिया आदिवासी छऊ नृत्य पार्टी और बुढीझोर आदिवासी शिव शक्ति छऊ नृत्य पार्टी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें समाज की पारंपरिक नृत्य कला और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.कार्यक्रम का आयोजन वीर शहीद रघुनाथ सिंह क्लब, युक्तिडीह द्वारा किया गया, जिसमें अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, सचिव प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष मनसाराम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बाघ ने माकुली जंगल में एक बैल का किया शिकार, घटना स्थल तक नही पहुंचे वनकर्मी


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


Spread the love

Saraikela: अवैध खनन पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में एक वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *