Rinku Singh and Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, मेन्यू में पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों का संगम

Spread the love

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज आज लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम के फलकर्न हॉल में सगाई के बंधन में बंध रहे हैं. दोपहर 1 बजे रिंकू-प्रिया एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे। इस आयोजन को पूरी तरह पारिवारिक और करीबी लोगों तक सीमित रखा गया है, पर इसकी भव्यता और चर्चा पूरे देश में फैल गई है.

राजनीतिक और खेल जगत की उपस्थिति
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, वरिष्ठ नेता जया बच्चन सहित कई राजनेता एवं क्रिकेट जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी. यह आयोजन सिर्फ एक पारिवारिक मिलन नहीं, बल्कि राजनीति और खेल के दो क्षेत्रों का सांस्कृतिक संगम बनता दिखाई दे रहा है.

रिश्ते की पुष्टि और सुरक्षा व्यवस्था
सपा विधायक तूफानी सरोज, जो प्रिया सरोज के पिता हैं, ने इस सगाई की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों परिवारों ने रिश्ते को स्वीकृति दे दी है और आज का कार्यक्रम पूर्ण रूप से पारिवारिक है. सुरक्षा को लेकर भी सख्त इंतजाम किए गए हैं. मेहमानों की एंट्री बारकोड स्कैनिंग पास के माध्यम से हो रही है और प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ-साथ पुलिस बल भी मुस्तैद है.

वाराणसी में तय हुई है विवाह तिथि
सूत्रों के अनुसार, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी आगामी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के प्रतिष्ठित होटल ताज में संपन्न होगी.

मेन्यू में पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों का संगम
सगाई समारोह के लिए तैयार किए गए विशेष भोज में बनारसी दम आलू, दाल लखनवी, कढ़ी पकौड़ा, जीरा राइस, पनीर टिक्का लवाबदार और भिंडी मसाला जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं. वहीं मीठे में मूंग दाल हलवा, शाही टुकड़ा, इमरती-रबड़ी, वैनिला आइसक्रीम तथा चाय-कॉफी के साथ कूकीज का भी प्रबंध किया गया है. चाट और सूप से लेकर हक्का नूडल्स और मंचुरियन तक हर स्वाद का ध्यान रखा गया है.

पहली मुलाकात और रिश्ते की शुरुआत
प्रिया सरोज जहां सामाजिक कार्यों और राजनीति में सक्रियता के लिए जानी जाती हैं, वहीं रिंकू सिंह क्रिकेट मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर रिश्ते में बदल गई. आज यह जोड़ी युवाओं के लिए एक आदर्श बन रही है.

इसे भी पढ़ें : Sonia Gandhi: छुट्टियों के दौरान बिगड़ी सोनिया गांधी की तबीयत, IGMC में कराया गया भर्ती


Spread the love
  • Related Posts

    Shibu Soren Passes: नहीं रहे झारखंड के ‘गुरुजी’, हेमंत सोरेन बोले- “आज मैं शून्य हो गया”

    Spread the love

    Spread the loveरांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का आज निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे और किडनी संबंधी बीमारी…


    Spread the love

    UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

    Spread the love

    Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *