
चाकुलिया: गुरुवार को चाकुलिया थाना क्षेत्र के तड़ंगा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में काकड़ीशोल गांव निवासी आदित्य महतो की मौत हो गई. वहीं, मिस्त्रीपाड़ा निवासी राकेश दास गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्राथमिक उपचार और अस्पताल में भर्ती
आदित्य महतो और राकेश दास बाइक पर सवार होकर बेंद से चाकुलिया आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक ने किसी अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में आदित्य महतो की मौके पर ही मौत हो गई. राकेश दास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पश्चिम बंगाल के झारग्राम अस्पताल में रेफर कर दिया.
शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम
सूचना मिलने पर पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर आदित्य महतो के शव का पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. यह दुखद घटना बाइक सवारों के लिए एक गंभीर चेतावनी है. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें: Chakulia: आख्यान मेला पर ग्रामीण खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का दिखा अद्भुत मेल