
चांडिल : सरायकेला खरसांवा जिला के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के बाड़ेदा पंचायत के अधीन आरईओ रोड से काशीडीह होते हुए मधुपुर गांव तक पथ निर्माण 2.12 किमी सड़क का शिलान्यास ईचागढ़ विधायक सविता महतो, पंचायत के मुखिया वरुण सिंह एवं वार्ड सदस्य संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। विधायक ने कहा कि लगभग एक करोड़ की लागत से बनने जा रहे यह सड़क आठ माह से लेकर एक वर्ष के अंदर सड़क निर्माण का कार्य पूरा होगा।
प्राक्कलन राशि और मजदूरी दर का उल्लेख नहीं
सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता हो जिसे सड़क मजबूती लाए। शिलापट में प्राक्कलन राशि ओर मजदूरी दर उल्लेख नहीं किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि शिलापट में प्राक्कलन राशि क्यों नहीं लिखा है ? इससे प्रतीत होता है कि काम के गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ेगा। इस अवसपर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सचिन गोप, पंचायत बाड़ेदा मुखिया वरुण सिंह, सुनिल सिंह, सुजीत महतो, नीलकमल महतो, ग्राम प्रधान गृहीराम सिंह, उपमुखिया मनसा सिंह, मंगल माझी, अनिल माझी, हरिचरण महतो, साधु महतो, जादूपति महतो, लाकड़ी पंचायत मुखिया सरला देवी, उपमुखिया नारायण गोप, रूपक महतो, प्रशांत पाण्डे, जमशेद माझी, केंद्रीय सचिव राजीव कुमार महतो ,राहुल कुमार ,शिक्षित माझी अमर मंडल, बिनोद सिंह एवं पथ निर्माण विभाग के जेई ठिकेदार ओर ग्रामीणआदि उपस्थित थे