उदयपुर: अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी रविवार को पिछोला झील के बीच स्थित जग मंदिर पैलेस में दक्षिण भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई। शादी में अमेरिका, ब्राजील सहित कई देशों से मेहमान पहुंचे, वहीं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ शामिल हुए। ट्रंप जूनियर सफेद जोधपुरी सूट में राजस्थानी लुक में नजर आए।

जग मंदिर में मुख्य फंक्शन
सुबह 10 बजे से मेहमानों को होटल लीला और लेक पैलेस से नावों के जरिए जग मंदिर लाया गया। दोपहर तक दूल्हा वामसी गडिराजू और दुल्हन नेत्रा ने फेरे और वरमाला की रस्म पूरी की।
बारात का अनोखा अंदाज़
शनिवार को बारात की रस्में निभाई गईं। दूल्हा वामसी जयपुर से आए खास हाथी ‘हाथी बाबू’ पर बैठे और पारंपरिक संगीत पर डांस भी किया। बारात में मेहमान नाव के जरिए होटल लीला से सिटी पैलेस तक पहुंचे।
सिटी पैलेस में आज रात होगा रिसेप्शन
शाम 7:30 बजे जनाना महल, सिटी पैलेस में भव्य रिसेप्शन आयोजित होगा। इंटरनेशनल पॉप स्टार जेनिफर लोपेज यहां खास परफॉर्मेंस देंगी। शनिवार को उन्होंने सिटी पैलेस में रिहर्सल भी की।
हॉलीवुड–बॉलीवुड का मेल
मेहंदी और संगीत में सितारों की मौजूदगी
शनिवार रात मेहंदी और संगीत समारोह में
– माधुरी दीक्षित ने राजस्थानी गीतों पर घूमर सहित कई प्रस्तुति दी।
– नोरा फतेही ने धमाकेदार डांस किया, जिसमें मेहमान भी शामिल हुए।
– एक जिमनास्ट आर्टिस्ट ने बैलून और रिंग के साथ इंटरनेशनल परफॉर्मेंस दी।
दूल्हा-दुल्हन का डांस
सिटी पैलेस में आयोजित संगीत में दूल्हा-दुल्हन ने भी बॉलीवुड गानों पर स्टेज परफॉर्मेंस दी।
उदयपुर में रॉयल वेडिंग की धूम
पिछले तीन दिनों से उदयपुर के सिटी पैलेस, लेक पैलेस और जग मंदिर में शादी के कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मेहमानों की बड़ी संख्या और अंतरराष्ट्रीय सितारों की मौजूदगी के कारण शहर में इस भव्य शादी की खूब चर्चा है।