
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पथरी पंचायत अंतर्गत मधुयाबेड़ा सुवर्ण रेखा नदी घाट से बालू माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन के साथ भंडारण करके रात के अंधेरे में बड़े-बड़े बहनों द्वारा पश्चिम बंगाल तथा जमशेदपुर भेजने का कार्य कर रहे हैं. जिससे सरकार को लाखों रुपये की राजस्व की हानि हो रही है. ये माफियाओं बालू का भंडारण झाटियाशोल अवस्थित सरकारी भूमि पर कर रहें है. वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी ने छापेमारी कर विगत दिनों कई मेट्रिक टन बालू जब्त किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची में साकची गुरुद्वारा के पदाधिकारी सम्मानित किये गए
स्थानीय लोग करते हैं इनकी मदद
लेकिन बालू माफियाओं का हौसला आज भी बुलंद है. ये बालु माफिया रात के अंधेरे में स्थानीय प्रशासन के ऊपर रेकी करते रहते हैं. जहां पर स्थानीय प्रशासन के निकलने की सूचना चौक चौराहा पर रखे गए लोगों द्वारा मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. जिससे ये अपने वाहन के साथ स्थान में परिवर्तन कर देते हैं. वहीं चौक चोराहे पर उपस्थित लोगों को निगरानी के ऐवज में 500 से 1000 रुपया दिया जाता है. इस कारोबार में कई ऐसे लोग शामिल है जिनके ऊपर प्रशासन ने पूर्व में भी कानूनी कार्रवाई की थी.
इसे भी पढ़ें : Kolkata: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डाक्टर को मिला इंसाफ,संजय रॉय को हुई उम्र कैद की सजा