
पटना: पटना एयरपोर्ट पर एक खास क्षण देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज़ 14 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से मुलाक़ात की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वैभव की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाज़ी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने वैभव के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर ज़िले के ताजपुर प्रखंड से आते हैं. बेहद कम उम्र में IPL जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाकर उन्होंने एक मिसाल कायम की है. IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया.
शानदार फॉर्म में रहे वैभव, लगाया शतक
सीजन 2025 में वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 7 मैच खेले. अपनी तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस सीजन में उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया, जिससे वे मीडिया और क्रिकेट समीक्षकों की विशेष सराहना के पात्र बने. प्रधानमंत्री मोदी से हुई इस मुलाक़ात ने न सिर्फ वैभव को गौरव का अनुभव कराया, बल्कि यह बिहार और देश के उन तमाम युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है, जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं.
इसे भी पढ़ें : भारत अब खुद तय करेगा युद्ध की शर्तें, कानपुर में बोले PM Modi