
रामगढ़: संथाल समाज दिशोम माँझी परगना का २9 वाँ स्थापना दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन। झारखण्ड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन व दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा हुए शामिल । आदिवासी समाज की विकास के लिए किया गया मंथन । सरना धर्म कोड को पहले लागु करे केंद्र सरकार फिर जाती जनगणना कराये —रामदास सोरेन
हर्षो उल्लास के साथ मनाया 29 वां स्थापना दिवस
तापिन साऊथ नेहरू स्टेडियम मे संथाल समाज दिशोम मांझी परगना सामाजिक संगठन ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया 29 वां स्थापना दिवस । बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे झारखण्ड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन व दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा । आयोजन मे मुख्य रूप से आदिवासी समाज के विकास के लिए किया गया मंथन । साथ ही सरना धर्म कोड को पहले लागु करने के लिए केंद्र सरकार से किया गया मांग ।
बारिश के बिच लोगों का उत्साह लगातार देखने को मिला
उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार,बंगाल सहित झारखण्ड से हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी बातो को भी रखा । इस दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा ने कहा की भारी बारिश के बिच लोगों की उत्साह लगातार देखने को मिल रहा है । आज स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है । आदिवासी समाज का जो परम्परा है उसे के बरकरार रखे उसका हमलोग संकल्प ले रहे है l आदिवासी समाज आज विकास मे कहाँ खड़ा है उसका समीक्षा भी किया जा रहा है । समाज को संवरना है सजाना है उसका भी प्रस्ताव रखा गया है । इसके अलावे हमलोग सरना धर्म कोड का मांग केंद्र सरकार से किया गया है ।
वहीं दूसरी ओर स्थापना दिवस पर पहुंचे सूबे के मंत्री रामदास सोरेन ने बताया के पुरे देश मे आदिवासी समाज संथाल समाज के लोग है। समाज के लोग चाहते है के जाती जनगणना से पहले सरना धर्म कोड केंद्र सरकार लागु करें । आज आदिवासी समाज का सरना धर्म कोड नहीं रहने के कारण जबरन दूसरे धर्म मे थोपा जा रहा है l इसलिए सरना धर्म कोड लागु करें सरकार l हमारी आदिवसी समाज के द्वारा यह माँग किता जाता है के पहले केंद्र सरकार सरना धर्म कोड लागु करें फिर जाती जनगणना कराये ।