
जमशेदपुर : रविवार को कोलकाता में टाटा अल्ट्रा 10 माइल मैराथन आयोजित हुई. इसमें जमशेदपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों के धावकों ने भी हिस्सा लिया. मैराथन में भाग लेने गए अरूपानंद महतो ने बताया कि यह मैराथन यादगार रहा. इसमें 10 किमी एवं 10 माइल अर्थात 16 किलोमीटर का दौड़ था. जिसमें महज 500 प्रतिभागियों को ही हिस्सा लेने का मौका मिला. जमशेदपुर के अरूपानंद महतो , धर्मेन्द्र कुमार, अरूंजय कुमार, रवीन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह आदि भाग लेकर उम्दा प्रदर्शन कर परचम लहराया। अरूपानंद महतो 16 किलोमीटर दौड़ को महज 1: 12 : 36 में पूरी कर पुरुषों के वर्ग में 12 वां स्थान हासिल किये जबकि ओवरऑल उनका 14 वां स्थान रहा. उसी प्रकार धर्मेन्द्र कुमार 16 किलोमीटर दौड़ को 1: 21 : 32 में पुरी किए। पुरुषों के वर्ग में इनका 29 वां रैंक रहा जबकि ओवरऑल 33 रैंक था. अरूंजय कुमार 16 किलोमीटर रेस को 1: 32 : 49 में पूरी कर पुरुषों के वर्ग में 59 वां रैंक हासिल किए जबकि ओवरऑल 63 वां रैंक रहा. उधर जमशेदपुर के ही रविन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह 10 किलोमीटर मैराथन में भाग लेकर संतोषजनक प्रदर्शन किये.
इसे भी पढ़ेंः आचार्य किशोर कुमार के निधन से विधायक सरयू राय मर्माहत, बताया व्यक्तिगत क्षति
इन्होंने मैराथन में रिकॉर्ड बनाया
16 किलोमीटर रेस में पुरुष वर्ग में प्रथम सुमन विश्वास रहें. इन्होंने 00 : 52 : 48 में रेस को पूरा किए. उत्पल मंडल 00 : 53 : 12 में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान हासिल किए जबकि ऋषिकेश चक्रवर्ती 00 : 55 : 53 समय में रेस पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किए.
महिला वर्ग में
16 किलोमीटर रेस में महिला वर्ग में मदिना पॉल 01 : 00 : 01 रेस पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल की जबकि सुप्रिया मुंडा 01 : 08 : 23 में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त की उसी प्रकार सबिना खातून 01 : 13 : 50 में रेस पूरी कर तृतीय स्थान हासिल की.
इसे भी पढ़ेंः सुंदरनगर थाना के बाहर रखे गए जब्त वाहनों में लगी आग, तीन दमकल ने आग पर पाया काबू