- समय पर ड्यूटी न आने से मरीजों को हो रही परेशानियाँ
जमशेदपुर : मानगो के डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। अधीक्षक द्वारा बार-बार समय पर ड्यूटी आने और पूरा समय कार्यरत रहने का निर्देश देने के बावजूद कई डॉक्टर इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी ने अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और पाया कि कई ओपीडी में सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। ईएनटी, आर्थो, शिशु रोग और डेंटल विभाग में डॉक्टर मौजूद थे, जबकि मेडिसिन, सर्जरी और गायनी विभाग में सीनियर डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। मनोरोग विभाग का ओपीडी तो खुला ही नहीं था। डॉ. मांझी ने कहा कि अनुपस्थित डॉक्टरों की सूची बनाकर अधीक्षक और प्राचार्य को कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी ड्यूटी के समय अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर स्टेशन पर 20 नाबालिक बच्चे रेस्क्यू, धर्मांतरण की आशंका
दो दिन पहले ही उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए थे कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी समय पर ड्यूटी करें और आठ घंटे की सेवा पूरी करें। इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों के समय पर न आने से उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है और कई बार इलाज नहीं मिल पाता। एमजीएम अस्पताल पूरे कोल्हान क्षेत्र के हजारों मरीजों की जीवनरेखा है, ऐसे में डॉक्टरों की लापरवाही सीधे मरीजों की जान से खिलवाड़ के समान है। उपाधीक्षक ने कहा कि औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।