
पश्चिम सिंहभूम: गुवा के नुईंया क्षेत्र से गुवा महाप्रबंधक कार्यालय तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण झारखंड सरकार द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है. यह सड़क गुवा को नुईंया मार्ग होते हुए मनोहरपुर तक जोड़ने वाली है, जिससे क्षेत्र के विकास को एक नया मोड़ मिलेगा.
निर्माण कार्य में तेजी
इस निर्माण कार्य में ए के इन्फ्रा कंपनी की अहम भूमिका है. कंपनी के अमर यादव ने बताया कि इस परियोजना पर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. यह सड़क पूर्व में जर्जर और दुर्घटनाओं का कारण बन चुकी थी, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. सड़क के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के तहत आरसीटी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
क्षेत्र का भविष्य उज्जवल बनेगा
अमर यादव के अनुसार, यदि यह सड़क पूरी होती है तो गुवा क्षेत्र का भविष्य स्वर्णिम होगा. यातायात के साधनों को नया आयाम मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. सेल गुवा प्रबंधन द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी के नुईंया क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इसका विशेष लाभ मिलेगा.
यातायात में सुधार की उम्मीद
नई सड़क के निर्माण से न केवल नुईंया क्षेत्र के लोग बल्कि सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों के परिचालन में भी सुधार होगा. यह सड़क गुवा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, जिससे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी.
इसे भी पढ़ें :