Radhika Yadav Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले ने लिया नया मोड़, सामने आया एक मुस्लिम युवक

Spread the love

गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक-2 में 25 वर्षीय राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। हत्या का आरोप खुद उसके पिता, 49 वर्षीय दीपक यादव पर है। कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। राधिका यादव की हत्या के बाद अब एक नया मोड़ सामने आया है। एक म्यूजिक वीडियो में उनके साथ नजर आए युवक का नाम इस मामले से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, युवक ने स्पष्ट किया है कि उसका राधिका से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था और वह इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष है।

वीडियो शूट से शुरू हुआ नाम जुड़ने का सिलसिला
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव और युवक इनाम-उल-हक के बीच सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान संपर्क हुआ था। यह गाना करीब तीन मिनट का था, जिसे ‘कारवां’ शीर्षक से शूट किया गया था। इनाम-उल-हक ने दावा किया कि उन्हें अंतिम समय में एक्टर के रूप में लिया गया क्योंकि पहले तय अभिनेता ने इनकार कर दिया था।

‘राधिका एक अभिनेत्री थीं, उनसे सिर्फ दो बार मिला’
दुबई में रह रहे इनाम-उल-हक ने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं राधिका से पहली बार टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था, जो दुबई में हुआ था। दूसरी और आखिरी बार हम म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में मिले। उन्होंने केवल एक अभिनेत्री के रूप में काम किया। हमने उन्हें एक तय राशि दी और फिर कभी संपर्क नहीं किया।”

‘शूटिंग के दौरान मां थीं साथ, पिता की मंजूरी भी थी’
इनाम-उल-हक ने बताया कि राधिका जब शूटिंग के लिए आईं थीं, तब उनकी मां उनके साथ थीं। सेट पर उन्होंने बताया था कि उनके पिता को गाना पसंद आया, जिससे जाहिर होता है कि उन्हें परिवार की स्वीकृति प्राप्त थी।

सोशल मीडिया पर निष्क्रिय, वीडियो को नहीं मिला अपेक्षित रिस्पॉन्स
इनाम ने आगे कहा कि गाने को वह लोकप्रियता नहीं मिली जिसकी उन्होंने आशा की थी। इसी कारण उन्होंने वीडियो को हटाने का विचार किया। उन्होंने यह भी बताया कि राधिका का कोई सक्रिय सोशल मीडिया अकाउंट नहीं था, जिससे वीडियो को प्रचार नहीं मिल पाया। “उन्होंने अपना इंस्टाग्राम 2-3 बार डीएक्टिवेट और रीएक्टिवेट किया,” उन्होंने कहा।

‘मुझसे अब तक किसी जांच एजेंसी ने संपर्क नहीं किया’
इनाम-उल-हक का कहना है कि उन्हें किसी भी जांच एजेंसी ने अब तक संपर्क नहीं किया है। लेकिन यदि ऐसा होता है, तो वह हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मामले को हिंदू-मुस्लिम एंगल देना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।

हत्या का घटनाक्रम
गौरतलब है कि 10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित आवास में राधिका यादव की उनके ही पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पिता बेटी द्वारा टेनिस अकादमी चलाए जाने से नाराज थे। उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका की पीठ में गोली मार दी थी। घायल अवस्था में राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रिवॉल्वर मिल गई, गोलियां अब भी गायब
पुलिस ने अदालत को बताया कि हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली गई है, लेकिन चली हुई गोलियों की बरामदगी अभी शेष है। साथ ही सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। इस बीच, राधिका को गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में अंतिम विदाई दी गई। शोक के इस क्षण में उसका भाई लगातार “राधिका… राधिका…” पुकारता रहा, जिससे वातावरण और भी भावुक हो गया।

पिता ने बदला बयान, क्या है सच्चाई?
हत्या को लेकर आरोपी दीपक यादव बार-बार अपना बयान बदल रहा है। पहले उसने कहा कि उसने राधिका पर पांच गोलियां चलाईं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार चार गोलियां शरीर से निकाली गईं। दीपक ने पुलिस को बताया कि वह राधिका द्वारा टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था। उसे यह भी आपत्ति थी कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने वाला कहते थे। इसके अलावा, राधिका द्वारा बनाए जा रहे रील और म्यूजिक वीडियो भी उसे नापसंद थे।

अब आगे क्या? पुलिस के सामने कई सवाल

  1. हत्या के समय मां क्या कर रही थीं?
  2. क्या वाकई सोशल मीडिया वीडियो हत्या का कारण बना?
  3. क्या यह पूरी तरह से पारिवारिक विवाद था या कुछ और?

 

इसे भी पढ़ें :  Gururgram : पिता ने लोगों के ताने से परेशान टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव को गोली मारी


Spread the love
  • Related Posts

    1 अगस्त से UPI पेमेंट में आएंगे बड़े बदलाव, 2000 से ऊपर की ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट के बीच UPI सिस्टम अब एक और बदलाव के दौर से गुजर रहा है. 1 अगस्त 2025 से नेशनल…


    Spread the love

    सामने आया आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला, CA ने हीलियम से की खुदकुशी, लिखा—”किसी को दोष न दें”

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने हीलियम गैस का इस्तेमाल कर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *