
गम्हरिया : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला-खरसावां महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुमन कारूवा ने सरकारी कार्यालयों में विजिलेंस का नंबर अंकित करने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा जारी निर्देश भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरैंस की नीति का स्वागत है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी पंचायत, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला कार्यालयों के बाहर एसीबी, सीबीआई, विजिलेंस के मोबाइल नंबर बोर्ड पर लगाया जाये, ताकि आमलोगों से किसी भी कर्मी या अधिकारी द्वारा किसी काम के बदले रिश्वत की मांग की जाती है तो उक्त नंबर पर इसकी शिकायत की जा सके.
इसे भी पढ़ें : ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने के लिए सौ करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग बनाएगी सड़क