
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत चौठिया गांव के मध्य विद्यालय में रविवार को मधुमक्खी पालन विशेषज्ञों की एक टीम ने मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया. ‘हंबल बी’ संस्था के वैभव त्रिमुख, आकांक्षा साहू ,देवांजलि महतो और प्रभारी वनपाल कल्याण महतो चौठिया गांव पहुंचे. टीम ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए ग्रामीणों को मधुमक्खी बॉक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वैभव त्रिमुख ने बताया कि चौठिया गांव में 75 किसानों में 300 मधुमक्खी बक्सों से बाढ़ बनाई जाएगी. टीम ने रविवार को गांव के आदिवासी टोला और महतो टोला में किसानों से बात चित कर सर्वाधिक हाथी प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Potka: मायूस वृद्धा को एक मुश्त बकाया पेंशन की राशि मिलने से छलके खुशी के आंसू
18 से 30 वर्ष के 75 युवक और युवतियों को रोजगार देने का काम करेगी
उन्होंने बताया कि ‘हंबल बी’ संस्था 18 से 30 वर्ष के 75 युवक और युवतियों को रोजगार देने का काम करेगी. विदित हो कि चाकुलिया रेंज में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए वन विभाग ‘हंबल बी’ नामक संस्था के माध्यम से मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण दे रहा है. ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन के लिए मधुमक्खी बॉक्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसी योजना के तहत हंबल बी की टीम ने ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : फुलपानी और दुबराजपुर के पास मिले बाघ के पंजे के निशान, वन विभाग की टीम पहुंची