West Bengal: टाटा को दोबारा बंगाल लाएगी भाजपा सरकार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का ऐलान

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो टाटा ग्रुप को दोबारा निवेश के लिए बंगाल लाया जाएगा।

बर्धमान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “अगर 2026 में भाजपा की सरकार बनी तो टाटा को बंगाल में वापस लाया जाएगा। इस बार उसे सिंगूर की तरह अपमानजनक तरीके से राज्य नहीं छोड़ना पड़ेगा।” उन्होंने याद दिलाया कि अक्टूबर 2008 में टाटा मोटर्स ने सिंगूर प्रोजेक्ट बंद कर बंगाल छोड़ा था। उस वक्त रतन टाटा ने कहा था कि उनके सिर पर “प्रतीकात्मक बंदूक” रख दी गई थी, ताकि वे बंगाल छोड़ने को मजबूर हो जाएं।

शुभेंदु अधिकारी ने रतन टाटा के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उस समय कहा था — “मैं बुरे M से अच्छे M की ओर जा रहा हूं।”
उनका इशारा ममता बनर्जी (बुरा M) और उस वक्त के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (अच्छा M) की ओर था। अधिकारी ने कहा, “भाजपा की सरकार बनने के बाद बंगाल उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगा।”

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में पारदर्शी भर्ती प्रणाली (OMR शीट के जरिए) लागू की जाएगी ताकि युवाओं को नौकरी के लिए रिश्वत या दलालों पर निर्भर नहीं रहना पड़े। उन्होंने दावा किया कि बंगाल इस वक्त 8 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है, जहां 2.15 करोड़ बेरोजगार और 60 लाख प्रवासी मजदूर हैं। भाजपा सरकार बनने पर राज्य को इन समस्याओं से मुक्त किया जाएगा और आर्थिक विकास की पटरी पर लौटाया जाएगा।

टीएमसी पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने अवैध घुसपैठियों को बचाने के लिए एसआईआर का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी नेताओं ने बांग्लादेश और म्यांमार के मुस्लिमों को फर्जी वोटर कार्ड और राशन कार्ड दिलवाए हैं।
अधिकारी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे सभी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें डिटेन और डिपोर्ट किया जाएगा।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *