West Singhbhum: झारखंड-ओडिशा सीमा पर ‘आतंक’ बना हाथी, ली एक और जान – वन विभाग पर उठे सवाल

Spread the love

गुवा: सारंडा के गहरे जंगलों में एक उग्र हाथी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार की शाम करीब 6:30 बजे किरीबुरु वन क्षेत्र अंतर्गत भनगांव में इस हाथी ने 35 वर्षीय मुंगडू नायक (पिता- रोनु नायक) को दौड़ाकर बेरहमी से कुचल डाला। गांव में रोजो पर्व के उत्सव के बीच इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. मुंगडू अपने एक साथी के साथ गांव के पास बने झूले की ओर जा रहा था, तभी पास के जंगल से हाथी अचानक बाहर निकला और दोनों युवकों पर हमला कर दिया। एक युवक किसी तरह आम के पेड़ के पीछे छिपकर बच गया, लेकिन मुंगडू नायक को हाथी ने करीब 20-30 फीट तक दौड़ाकर पटक-पटक कर मार डाला। घटनास्थल पर उसका चप्पल और टॉर्च पड़ा मिला। यह वही हाथी है जो पिछले एक महीने से झारखंड के नवागांव और भनगांव क्षेत्र में तबाही मचा रहा है। अब तक दो लोगों की जान झारखंड में और एक की ओडिशा में ले चुका है। ग्रामीणों के अनुसार यह हाथी ओडिशा सीमा पर भी कई घरों को क्षति पहुँचा चुका है। रविवार की रात इसने भनगांव निवासी उपेंद्र नायक और ओडिशा के एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया।

टॉर्च और पटाखों से न डरा हाथी, ग्रामीण बोले – कागजी इंतज़ाम थे
हाल ही में वन विभाग ने भनगांव और आसपास के गांवों में टॉर्च और पटाखे वितरित किए थे ताकि ग्रामीण खुद को हाथी से बचा सकें। पर ग्रामीणों का कहना है कि हमले के समय कोई सतर्कता नहीं थी। हाथी अब इन सब चीजों से डरना भी छोड़ चुका है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि विभाग को खतरे की पूरी जानकारी पहले से थी, फिर भी समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पश्चिम बंगाल से बुलाई जा रही प्रशिक्षित टीम
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, सारंडा डीएफओ ने उग्र हाथी को काबू में लाने के लिए पश्चिम बंगाल से प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह देरी उनकी जान को जोखिम में डाल रही है। हाथी के भय से भनगांव, नवागांव और आसपास के इलाकों में शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है। लोग रात भर आग जलाकर पहरा दे रहे हैं। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर है और महिलाएं अकेले घर से निकलने से कतरा रही हैं। ग्रामीणों ने घटना के बाद वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि जंगल में रहने वाले लोगों की जान की कीमत कोई नहीं समझता। वे मांग कर रहे हैं कि या तो हाथी को पकड़कर किसी अन्य जंगल में भेजा जाए, या गांवों की सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान किया जाए।

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, चचेरे भाई ने किया तीर से हमला

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : केंद्र व राज्य सरकार के अनावश्यक दबाव के कारण आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं में आंदोलन की सुगबुगाहट तेज

Spread the love

Spread the loveझारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक ने मंत्रालय को पत्र लिखकर किया आगाह जमशेदपुर : झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक जय प्रकाश पांडेय…


Spread the love

Jamshedpur  : सुंदरनगर के घोड़ाडीह में निर्माणाधीन पुलिया बनी जानलेवा, थाना प्रभारी ने निजी खर्च से मरम्मत करवाया

Spread the love

Spread the loveप्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज है ग्रामीण जमशेदपुर/जादूगोड़ा : सुंदरनगर से नरवा पहाड़ होते हुए जादूगोड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर घोड़ाडीह के समीप निर्माणाधीन बेढंगा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *