
गुवा: लगातार हो रही तेज बारिश ने गुवा क्षेत्र में खतरे की घंटी बजा दी है। रविवार को नानक नगर में सुभाष साहू के घर की एक दीवार अचानक गिर गई। संयोगवश, घटना के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। गिरी हुई दीवार के नीचे खड़ी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि यह बाइक राजेंद्र साव की थी, जो दीवार के ठीक सामने खड़ी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे कई घरों की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं।
दबाव न झेल सकी दीवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पानी के लगातार रिसाव और दीवार की पुरानी स्थिति के कारण यह अचानक ढह गई। यह सौभाग्यपूर्ण रहा कि हादसे के वक्त न घर के भीतर और न ही बाहर कोई व्यक्ति था। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया और स्थिति को सामान्य बनाने में जुट गए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण कराया गया होता, तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि गुवा क्षेत्र में पुराने और जर्जर मकानों का त्वरित सर्वे कराया जाए। साथ ही, लगातार बारिश को देखते हुए आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: प्रस्तावित स्पंज आयरन प्लांट को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, कहा – खेती को होगा नुकसान