
सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के सीनी ओपी अंतर्गत उकरी गांव खतुआकुदर में इंडियन स्लॉथ बियर (जंगली भालू) देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मंगलवार को इसी भालू ने खतुआकुदर गांव के निवासी गांजला हांसदा पर हमला कर उसे घायल कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार को सूचित किया. पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
भालू संजय नदी की ओर शिफ्ट, वन विभाग कर रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग की टीम में फॉरेस्टर त्रिदीप महतो, देवेंद्र नाथ टुडू, सुनील जारिका और सेलाई टुडू शामिल हैं, जो लगातार भालू की तलाश में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यह जंगली भालू संजय नदी की ओर चला गया है. वन विभाग उसे सुरक्षित जंगल में वापस भेजने के प्रयास में है.
ग्रामीणों में भय, सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है, ताकि कोई और व्यक्ति भालू के हमले का शिकार न बने. लोगों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और भालू को जल्द पकड़कर जंगल में छोड़ने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: तेज बारिश में गिरा ताल का पेड़, घर की छत में आई दरार