Jamshedpur: सूर्य नमस्कार में दिखी विद्यार्थियों की ऊर्जा – ध्यान में समाई शांति, सामुदायिक विद्यालय बारीगोड़ा में योग शिविर

Spread the love

जमशेदपुर: सामुदायिक उच्च विद्यालय, बारीगोड़ा में आयोजित तीन दिवसीय पतंजलि सर्व रोग निवारक योग शिविर का समापन दैनिक योगाभ्यास के संकल्प के साथ हुआ. कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही.

 

वैद्य मनीष डूड़िया ने दिए स्वास्थ्य जीवन के सूत्र
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रसिद्ध वैद्य डॉ. मनीष डूड़िया ने कहा कि नियमित योग, संतुलित दिनचर्या और आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाकर हम रोगमुक्त और दीर्घायु जीवन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने प्रकृति के अनुकूल आहार-विहार पर बल देते हुए विरुद्ध आहार से बचने की सलाह दी.

 

सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें रोहन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कंचन शर्मा द्वितीय और संजना हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहीं. दिव्या कुमारी और देबू मंडल को सांत्वना पुरस्कार मिला. विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर डॉ. मनीष डूड़िया एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद श्रीवास्तव ने सम्मानित किया.

 

योग और ध्यान के संयुक्त अभ्यास का लाभ
वरिष्ठ महिला योग शिक्षिका कमला वस्ताकोटि तथा योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रशिक्षक अजय वर्मा ने प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया. ईशा फाउंडेशन के प्रशिक्षक राजीव कुमार, आदित्य कुमार और नम्रता कुमारी ने ध्यान के महत्व को समझाया और सभी को अभ्यास भी कराया.

 

21 जून को भव्य योग दिवस आयोजन की तैयारी
समारोह का संचालन कर रहे पतंजलि जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि शिविर की सफलता को देखते हुए विद्यालय ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए मीना नंदिता पिंगुआ और रत्ना कुमारी को योग एंबेसडर नियुक्त किया गया है.

 

गरिमामयी उपस्थिति और आयोजन में सहयोग
समारोह में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी विपिन कुमार, यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ महिला योग शिक्षिका आरती सिन्हा, योग शिक्षक उमापति लाल दास, शिवप्रसाद सिंह, अतुल चंद्र गोराई और अनिल सिन्हा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

शिविर की सफलता में लालमणि सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, इंदु कुमारी, सीमा कुमारी, रेणु कुमारी, अंजू कुमारी, पूनम कुमारी, सुबोध सिन्हा, गणेश मांझी, सालो मांझी सहित विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: बच्चों से मिलने पहुंचे प्रधान जिला न्यायाधीश, कहा—“पालन-पोषण में नहीं हो कोई कोताही”

 


Spread the love

Related Posts

Saraikela: बैंकिंग सेवा शिविर में अटल पेंशन से लेकर डिजिटल लेन-देन तक, विस्तार से मिली जानकारी

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की चांडिल शाखा द्वारा शनिवार को बाड़ेडा पंचायत में एक दिवसीय वित्तीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर केंद्र सरकार के…


Spread the love

Chandil: सहिया दीदियों को मिला नया दायित्व, नीमडीह में कुष्ठ उन्मूलन की नई शुरुआत

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में आशा और सहिया दीदियों को कुष्ठ उन्मूलन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया. यह कार्यशाला आगामी 2…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *