
Jamshedpur: रोटी बैंक की ओर से शुक्रवीर को एमजीएम अस्पताल मे मरीजों के ठंड से ठिठुरते परिजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान अस्पताल के अलग अलग वार्ड मे दूर दराज क्षेत्र से आये सैकड़ो गरीब मरीजों के जरुतमंद परिजनों को कंबल प्रदान किए गए. मौके पर मनोज मिश्रा ने बताया कि अस्पताल मे झारखण्ड सहित उड़ीसा एवं बंगाल के सीमा क्षेत्र से सटे ग्रामीण परिवेश से गरीब मरीज एमजीएम मे ईलाज कराने आते है, उनके साथ देखभाल करने के लिए परिवार के लोग भी आते है, जिनमे महिलाये, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल रहते है. अस्पताल प्रबंधन सिर्फ मरीजों को ही कंबल मुहैया कराता है, ऐसे मे मरीजों के परिजनों को अस्पताल मे काफ़ी परेशानी का सामना पड़ता है. जिसको देखते हुए रोटी बैंक परिवार ने आज इनके बीच कंबल का वितरण किया है. इसअवसर पर नवीन एवं आशा सहित रेणु सिंह, अनीमा दास, सलावत महतो, देवशीष दास, निभा शुक्ला, ऋषि गुप्ता सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे.