Seraikela : चांडिल में टाटा हाईवे होटल पर फायरिंग, CCTV फुटेज को लेकर 10 युवकों ने मचाया उत्पात

  • विवादित मामले में फुटेज मांगने पहुंचे युवक हुए बेकाबू, गोलीबारी से दहशत फैली
  • पुलिस ने फुटेज जब्त कर शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश तेज

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में स्थित टाटा–रांची मुख्य मार्ग एनएच-33 पर बने टाटा हाईवे होटल में मंगलवार देर शाम अचानक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। तीन दिन पहले हुए पुराने विवाद के मामले को लेकर करीब 10 युवक होटल पहुँचे और संचालक रंजित कुमार से होटल का सीसीटीवी फुटेज माँगने लगे। जब संचालक ने निजी व्यक्ति को फुटेज देने से इनकार किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी, तो युवक भड़क गए। इसके बाद होटल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। आरोप है कि कुछ युवकों ने रंजित कुमार के साथ हाथापाई भी की। अचानक स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बदमाशों ने होटल को घेरने का प्रयास किया और माहौल तनावपूर्ण हो उठा।

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : सोमेश चन्द्र सोरेन ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

फुटेज देने से इनकार पर भड़के युवक, होटल परिसर में हंगामा

हंगामा बढ़ता देखकर संचालक रंजित कुमार ने खुद को बचाने के लिए अंदर से लोहे का रॉड उठा लिया और युवकों को खदेड़ने लगे। इसी बीच बाहर खड़े अन्य युवक लाठी-डंडे लेकर होटल की ओर बढ़ आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस अफरा-तफरी के बीच एक युवक ने रंजित कुमार को निशाना बनाकर गोली चला दी। सौभाग्य से गोली उन्हें नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे, जिसके बाद सभी आरोपी युवक तेजी से फरार हो गए। घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी और होटल परिसर कुछ देर के लिए पूरी तरह तनाव से घिर गया।

इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में माइनिंग टास्क फोर्स बैठक, अवैध खनन पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश

गोली चलने से मची दहशत, संचालक बाल-बाल बचा

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान जल्द की जा सके। चांडिल पुलिस इस मामले को गंभीर सुरक्षा चुनौती मानते हुए जांच को तेज कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि विवाद के नाम पर इस तरह की हिंसक वारदात किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। साथ ही होटल संचालक को सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया है। फिलहाल घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नाबालिग के अपहरण मामले में सिदगोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी शिवम गिरफ्तार

जमशेदपुर:  सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण से जुड़े एक संवेदनशील मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी…

Spread the love

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *