
देवघर: श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से जिला नियोजनालय परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. जिसमे निजी क्षेत्र के तीन कंपनियों ने भाग लिया. भर्ती कैंप में 140 में नियोजकों द्वारा 25 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया एवं अंतिम रूप से चयनित 6 युवक-युवतियों को आनस्पॉट ऑफर लेटर का वितरण किया गया. भर्ती कैम्प में अभ्यर्थियों का चयन का सिक्योरिटी गार्ड, बीमा सखी, ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर, ट्रेनी रिलेशनशिप ऑफिसर, टीसीओ, टीआरओ आदि पद के लिए हुआ है. कैंप के सफल आयोजन में जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा, लिपिक समीर जेवियर मरांडी, यंग प्रोफेशनल जेपी शरण, प्रियव्रत मिश्रा, सतीश चन्द्र, रमेश कुमार दास, सोनी कुमारी ने सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें: सारठ में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, झारखंड पुलिस का जाली पहचान-पत्र बरामद