
नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर संत शिरोमणि रविदास की 648 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई. प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित करते हुए रविदास के प्रति श्रद्धा प्रकट की
इसे भी पढ़ें : Gamhariya : भोलाडीह में बाइक व स्कूटी में टक्कर, एक घायल
हम सभी एक इंसान हैं – डॉ. विश्वास
इस अवसर पर डॉ. विश्वास ने रविदास के आदर्शों और विचारों को याद करते हुए कहा कि 15 वीं सदी के महान संत रविदास आज के समाज के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं. उनके साहित्यिक योगदान ने समाज में व्याप्त अज्ञानता, जाति- पाति व भेदभाव के खिलाफ संघर्ष में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने जातिगत भेदभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि सबसे पहले हम सभी एक इंसान हैं, लेकिन कुछ स्वार्थी तत्वों ने हमें बांटने की कोशिश की है. संत रविदास के शब्द हमें आज यह सिखाते हैं कि हम किस प्रकार भेदभाव और अन्याय को दूर कर एक समरस समाज का निर्माण कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड सरकार के लिए मुसीबत बनी मईयां सम्मान योजना – जेपी पांडेय
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भावपूर्ण माहौल में उनके आदर्शों एवं शिक्षाओं को याद कर अपने विचार व्यक्त किए. मौके पर शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में पीएन महतो, साबिद हुसैन, मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर गोप, राजकरण यादव, कुलजिंदर सिंह, धनी राम महतो, नरेश कुमार पान,तन्मय मंडल, संतोष पाठक, अमरजीत लागुरी, भवानी कुमारी, लक्ष्मी मोदक, सुमन चातोम्बा, हीरा चातोम्बा, लिडिया महतो,दयानिधि प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, रामबहादुर चौधरी, गुरु चरण बालमुचू ,अनिमेष बिरुली आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : घर के सामने खड़े टेम्पो का तीनों चक्का खोल ले गए चोर, पुलिस से शिकायत