
सनातन संस्कृति के प्रचार को झारखंड के सभी जिलों का भ्रमण करेगा रथ
जमशेदपुरः गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड ज्योत के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पीठ की ओर से अखंड ज्योति रथ यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा पूरे भारत वर्ष का भ्रमण करेगी. इसके लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रथ रवाना किया गया है. झारखंड में दो अखंड ज्योति रथ भ्रमण कर रहा है. जिसमें पहला रथ 14 जिले तथा दूसरा 9 जिलों का भ्रमण करेगा. इसी क्रम में पहला रथ रविवार को जमशेदपुर पहुंचा. गायत्री शक्ति पीठ गोलपहाड़ी में रथ का भव्य स्वागत किया गया. गायत्री शक्ति पीठ ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभाकर राव ने बताया कि 1926 में शांति कुंज हरिद्वार में अखंड ज्योत जलायी गई थी. तब से उक्त ज्योत अनवरत प्रज्वलित है. अखंड ज्योत के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रथ यात्रा निकाली गई है. इसके माध्यम से घुम घुमकर सनातन संस्कृति का प्रचार प्रचार किया जा रहा है. साथ ही लोगों को अखंड ज्योति का दर्शन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो दिन बाद अखंड ज्योति रथ सरायकेला रवाना हो जाएगा. इससे पहले गोलपहाड़ी पहुंचने पर रथ का गायत्री परिवार के सदस्यों एवं आम लोगों ने भव्य स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेंः केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अपना 150वां आईएसएल मैच खेलने उतरेगी जमशेदपुर एफसी