Inter District Senior Women’s Cricket: बोकारो की लगातार तीसरी जीत, रामगढ़ को 166 रनों से दी करारी शिकस्त

Spread the love

चाईबासा: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मुकाबले में बोकारो की टीम ने रामगढ़ को 166 रनों से पराजित कर सुपर डिवीजन में प्रवेश कर लिया.बोकारो की यह लगातार तीसरी जीत रही. वहीं रामगढ़ की टीम लगातार दो मुकाबलों में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

67 गेंदों में तूफानी शतक

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर बोकारो ने पहले बल्लेबाज़ी की और 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए.
ओपनर शशि माथुर ने महज़ 67 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रनों की विस्फोटक पारी खेली. कप्तान खुशबू कुमारी ने भी 61 रन (8 चौके, 1 छक्का) जोड़े.
भूमिका कुमारी ने 35, विजेता ने 25 और साक्षी कुमारी ने 20 रनों का योगदान दिया.
रामगढ़ की ओर से अंजलि यादव ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुए 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

रामगढ़ की संघर्षपूर्ण बल्लेबाज़ी

338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी.
प्रगति कुमारी ने 27, अमिषा परमार ने नाबाद 25, खुशी राठौड़ ने 24 और कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने 22 रन बनाए.
बोकारो की ओर से आरती कुमारी और रिन्नी बर्मन ने दो-दो विकेट झटके, जबकि शिक्षा और भूमिका को एक-एक विकेट मिला.

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं शशि माथुर

मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोकारो की बल्लेबाज़ शशि माथुर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का सम्मान दिया गया.
उन्हें नकद पाँच हजार रुपये का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रदान किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा भी मौजूद रहे.

सुपर डिवीजन मुकाबलों की घोषणा

सुपर डिवीजन की प्रतियोगिता 15 अप्रैल से प्रारंभ होगी. कार्यक्रम इस प्रकार है:

15 अप्रैल: पश्चिमी सिंहभूम बनाम बोकारो
16 अप्रैल: बोकारो बनाम जमशेदपुर
17 अप्रैल: पश्चिमी सिंहभूम बनाम जमशेदपुर
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 19 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: कुमारी मेघा का शानदार शतक, राँची ने रामगढ़ को हराया

 


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *