
जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी कोचाकुली बस्ती में सोमवार सुबह पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस की छापेमारी के दौरान एक पिस्टल बरामद की गई, जो आरोपी के घर की आलमीरा में छिपाई गई थी।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परसुडीह थाना प्रभारी मो. फैज अहमद को गुप्त सूचना मिली थी कि कोचाकुली निवासी कृष्ण सिंकू के किराएदार दीपक साहू उर्फ भगना के घर में अवैध हथियार छिपा है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने टीम के साथ छापेमारी की जिसमें 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद हुई।
पूछताछ में दीपक साहू ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले उसने हरहरगुट्टू के मुखिया छोटराय मुर्मू की हत्या की साजिश के तहत बागबेड़ा डीबी रोड के दुर्गाबाड़ी मैदान के पास रहने वाले अजय कुमार से 30 हजार रुपये में यह पिस्टल खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने दीपक की निशानदेही पर अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
सिटी एसपी ने बताया कि अजय कुमार का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डिमना लेक में डूबे दोनों युवकों के शव मिले, परिवार में छाया मातम