
– डीसी ने तैयारियों को लेकर की बैठक
देवघर: डीसी विशाल सागर ने गोपनीय सभागार में 16 वें वित्त आयोग की आयोजित बैठक के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर जानकारी ली। डीसी ने बताया कि आगामी 29 मई को 16 वें वित्त आयोग की टीम आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढिय़ा के नेतृत्व देवघर आ रही हैं। ऐसे में बैठक को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की बिंदुबार समीक्षा करने के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
16वें वित्त आयोग के एजेंडा से सभी को अवगत कराया
डीसी विशाल सागर ने केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में 16वें वित्त आयोग के एजेंडा से सभी को अवगत कराया। साथ ही वित्त आयोग की केंद्रीय टीम प्रमंडल स्तर पर बैठक करेगी व सहायता अनुदान पर पंचायतों व निकायों से राय लेगी। साथ ही वित्त आयोग की टीम देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड़ जिले के जिला परिषद अध्यक्ष, एक मुखिया व एक प्रमुख के साथ बैठक को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं नजारत व परिवहन विभाग की टीम उपस्थित थी।