
सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला 2 वर्ष भी नहीं पूरा कर पाए कार्यकाल
जमशेदपुर डेस्क : झारखंड सरकार ने सोमवार को सुबे के 20 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया. जिसमें कोल्हान के तीनों जिले (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां) के उपायुक्त भी शामिल हैं. तीनों उपायुक्त का तबादला समय से काफी पहले कर दिया गया. अमुमन प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यकाल 3 वर्षों माना जाता है. हालांकि सरकार इसके लिए बाध्य नहीं हैं. समय से पहले भी अधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापन किया जाता रहा है. इसी का नतीजा है कि कोल्हान के तीनों जिले के उपायुक्त समय से पहले ही बदल दिए गए. पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त का तबादला तो मात्र 15 महीने में ही कर दिया गया. हालांकि इस दौरान तीनों जिले के उपायुक्तों ने लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव निष्पक्षता से संपन्न करवाया. पूर्वी सिंहभूम जिले की तत्कालिन उपायुक्त विजया जाधव को फरवरी 2024 में हटा दिया गया. उनके स्थान पर पश्चिमी सिंहभूम के तत्कालिन उपायुक्त अनन्य मित्तल को भेजा गया. अनन्य मित्तल ने बिना देर किए पूर्वी सिंहभूम का प्रभार विजया जाधव से ग्रहण कर लिया. उस समय विजया जाधव को पश्चिमी सिंहभूम का उपायुक्त बनाया गया. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई. लेकिन आनन-फानन में अधिसूचना को विलोपित कर कुलदीप चौधरी को पश्चिमी सिंहभूम का उपायुक्त बना दिया गया. निराश विजया जाधव ने कार्मिक प्रशासनिक मुख्यालय में योगदान दे दिया. बाद में उन्हें बोकारो का डीसी बनाया गया. राज्य सरकार ने इस बार उन्हें भी वहां से चलता कर दिया. कोल्हान के तीनों उपायुक्त की नई पोस्टिंग अभी नहीं की गई है. उम्मीद है जल्द ही सरकार इनकी नई जिम्मेवारी से जुड़ी अधिसूचना जारी करेगी.
इसे भी पढें : Jharkhand Breaking: झारखंड में 20 IAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची
रविशंकर शुक्ला ने स्थापित किया कीर्तिमान

कोल्हान के सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने 28 जुलाई 2023 को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रशासनिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जिले में कई कीर्तिमान स्थापित किए. इसका नतीजा रहा कि 21 अप्रैल 2024 को उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से सम्मानित किया. रविशंकर शुक्ला जहां भी रहें अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया. वर्ष 2023 में दुमका जिले का उपायुक्त रहते रविशंकर शुक्ला ने लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन में उल्लेखनीय कार्य किया था. इस कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति ने ‘भूमि पुरस्कार’ दिया था.
कर्ण सत्यार्थी बने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त

गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पूर्वी सिंहभूम जिले का नया डीसी नियुक्त किया गया है. कर्ण सत्यार्थी 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. गुमला में अपने कार्यकाल के दौरान सत्यार्थी ने ग्रामीण विकास शिक्षा और आदिवासी कल्याण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए. मिली जानकारी के अनुसार श्री सत्यार्थी जल्द ही यहां आकर पदभार ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढें : Ranchi : हिरासत में नाबालिग की संदिग्ध मौत, झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब