
राँची: झारखंड सरकार ने सोमवार को 20 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की है. इस ताजगी भरे प्रशासनिक फेरबदल में कई प्रमुख जिलों के लिए नए उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं. बोकारो के नए डीसी के रूप में अजय नाथ झा को नियुक्त किया गया है. वहीं रामगढ़ के डीसी पद पर फैज अक अहमद मुमताज और धनबाद के डीसी पद पर आदित्य रंजन को तैनात किया गया है.
आईएएस अधिकारियों की सूची और नई तैनाती
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार इस प्रकार है:
अजय नाथ झा – आदिवासी कल्याण आयुक्त से डीसी बोकारो
फैज अक अहमद – निदेशक बागवानी से डीसी रामगढ़
आदित्य रंजन – निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी से डीसी धनबाद
रामनिवास यादव – निदेशक उच्च शिक्षा से डीसी गिरिडीह
आर रोनिता – निदेशक स्पेशल एप्लिकेशन से डीसी खूंटी
नमन प्रियेश लकड़ा – डीसी गिरिडीह से डीसी देवघर
अंजली यादव – निदेशक पर्यटन से डीसी गोड्डा
करण सत्यार्थी – डीसी गुमला से डीसी जमशेदपुर
चंदन कुमार – डीसी रामगढ़ से डीसी चाईबासा
कंचन सिंह – सीईओ जेएसएलपीएस से डीसी सिमडेगा
नितिश कुमार सिंह – निदेशक ऑडिट से डीसी सरायकेला
प्रेरणा दीक्षित – एमडी जियाडा से डीसी गुमला
शशि प्रकाश सिंह – निदेशक प्राथमिक शिक्षा से डीसी हजारीबाग
कुमार ताराचंद – निदेशक कृषि से डीसी लोहरदगा
कीर्ति श्री – एमडी झारक्राफ्ट से डीसी चतरा
अभिजित सिन्हा – डीडीसी दुमका से डीसी दुमका
ऋतुराज – डीडीसी कोडरमा से डीसी कोडरमा
समीरा एस – निदेशक बाल संरक्षण से डीसी पलामू
रवि आनंद – संयुक्त सचिव कार्मिक से डीसी जामताड़ा
दिनेश यादव – डीडीसी रांची से डीसी गढ़वा
प्रशासनिक सुधार की दिशा में कदम
इस फेरबदल का उद्देश्य प्रशासनिक तंत्र को और प्रभावी बनाना बताया जा रहा है. नए नियुक्त अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विकास और शासन के स्तर को बेहतर बनाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Accident: पुरी में स्पीडबोट हादसा, बाल-बाल बचे सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष और भाभी अर्पिता