
चांडिल: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लॉय फेडरेशन (JHAROTEF) की सरायकेला-खरसावां जिला इकाई ने नवपदस्थापित उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह का स्वागत बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया. जिला सचिव जवाहरलाल महतो की अगुवाई में उपायुक्त को पुष्पगुच्छ और पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक नेतृत्व का सम्मान करना और जिला प्रशासन के साथ शिक्षक-कर्मचारियों की सहभागिता को प्रगाढ़ बनाना रहा.
संगठन के प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. इनमें प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष हरे कृष्णा महतो, सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, संयुक्त सचिव प्रकाश मंडल, मीडिया प्रभारी नारायण कुमार, राज्य प्रतिनिधि कामदेव महतो तथा सरायकेला प्रखंड सचिव सुशील कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे. इसके अलावा जिले के अन्य शिक्षक व कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने नवपदस्थापित उपायुक्त को शुभकामनाएँ देने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : chandil : आद्रा मंडल “117वीं मंडलीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति की बैठक संपन्न