
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के सातबोहनी धीराजगंज में दुर्गापूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति सातबोहनी-धीराजगंज की एक बैठक समिति के संरक्षक मधुसूदन मुखी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें इस साल पूजा को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. सीआर सरदार को समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, गौरांग मुखी और एनके सिंह को सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मधु मुखी को समिति का संरक्षक और पंकज पांडेय व संजय सरदार को सह संरक्षक बनाया गया।
पूरी टीम का गठन
पूजा आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें—
उपाध्यक्ष: उत्तम पात्रा, तारकनाथ कारूवा, विजय मुखी, राधु मुखी
सचिव: नंदू मुखी
कोषाध्यक्ष: शिवकुमार कारूवा, महेश्वर कारूवा, निर्मल मुखी, पंकज शर्मा, अश्वनी मुखी
निगरानी सदस्य: विमल मुखी, अभिजीत महतो, आलोक सिन्हा
उप सचिव: गणेश कारूवा, संजय शर्मा, प्रवीण दुबे
समिति ने संकल्प लिया कि इस वर्ष की दुर्गापूजा सामाजिक समरसता, परंपरा और भक्ति के माहौल में पूरी श्रद्धा से मनाई जाएगी। साथ ही सुरक्षा, स्वच्छता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जल्द तय की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: अंतिम सोमवारी पर बाबा बुद्धेश्वर मंदिर में उमड़ी भीड़, हजारों ने पाया प्रसाद