घाटशिला उपचुनाव में टिकी मुखी बन सकते हैं ‘किंगमेकर’, दोनों प्रत्याशी कर रहे हैं प्रयास

पोटका:  घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में दलित समाज की भूमिका इस बार निर्णायक मानी जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्र में लगभग 13,000 दलित मतदाता हैं, जो चुनाव के समीकरण को सीधे प्रभावित कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार घाटशिला, मुसाबनी, जादूगोड़ा और आसपास के इलाकों में टिकी मुखी, जो मुखी समाज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला बीस सूत्री सदस्य हैं, का दलित समाज पर गहरा असर माना जाता है।

चर्चा है कि दोनों प्रमुख प्रत्याशी टिकी मुखी और उनके समर्थकों को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। जनसंपर्क, संवाद और स्थानीय बैठकें आयोजित कर दलित मतों को साधने की कोशिश जारी है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि दलित मत एकजुट होकर किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में जाएं, तो चुनाव परिणाम पर इसका बड़ा और निर्णायक असर पड़ेगा।

टिकी मुखी की पकड़ केवल सामाजिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में भी मजबूत है। जादूगोड़ा में यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कार्यरत हजारों अस्थायी मजदूरों के बीच उनकी गहरी पैठ है। उन्होंने मजदूरों के अधिकार और नियमितीकरण की मांग उठाकर उनकी मदद की है।

स्थानीय जानकारों का कहना है कि इस बार घाटशिला उपचुनाव सिर्फ प्रत्याशियों की लोकप्रियता नहीं, बल्कि दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के सामूहिक मत व्यवहार का भी बड़ा इम्तिहान होगा।

आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन की सख्त निगरानी में सभी दलों की गतिविधियां चल रही हैं। इससे प्रत्याशियों को नियमों के दायरे में रहकर प्रचार करना पड़ रहा है।

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

    जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

    Spread the love

    Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

    जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *