
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित नागानल मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरुवार को वाहन से महाकुंभ के लिए रवाना हुआ। रवाना होने के पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने नागानल मंदिर में पूजा अर्चना की। इस जत्थे में राज कुमार सिंह, अवधेश मिश्रा, साहेब दास, अमनदीप ग्रेवाल, राजीव महतो, सोनू नामाता, पिंटू मल्लिक, विक्की मल्लिक, रिंकू सिंह समेत समेत अन्य शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : पीडी बागान से भातकुंडा जाने वाली सड़क बनी है परेशानियों की सबब