
आदित्यपुर : आदित्यपुर मेडिनोवा नर्सिंग होम के प्रांगण में आयुष्मान भारत द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के तहत आज सैकड़ो माता और नवजातों के लिए निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने लाभ उठाया. इस शिविर का उद्घाटन नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर के किया। उल्लेखनीय है कि मेडीनोवा अस्पताल पूरे कोल्हान में महिलाएं द्वारा संचालित तथा NABH द्वारा मान्यता प्राप्त पहले नर्सिंग होम है.
आयुष्मान भारत द्वारा लाभान्वित बच्चे हुए शामिल
आज के कैंप में सरायकेला खरसावां राजनगर कुचाई चांडिल नीमडीह चाईबासा राजनगर तथा हता एवं पोटका से लाभर्थी शामिल हुए. आयुष्मान भारत द्वारा लाभान्वित हुए बच्चे शामिल हुए. जिनका डॉ. रश्मि वर्मा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ और डॉ. अखौरी मिंटू सिन्हा शिशु रोग विशेषज्ञ ने शिविर मे इलाज किया.शिविर में महिलाओं और नवजात के लिए भोजन की भी व्यवस्था थी।इस मौके पर समाज सेवी वीरेंद्र सिंह यादव, रामचंद्र पासवान, आर एन प्रसाद, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा आदि मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रांची में आज आदिवासी संगठनों का 18 घंटे का बंद, सड़कों पर प्रदर्शन