Deoghar पहुंचे अर्जुन मुंडा, की बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना

Spread the love

देवघर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को देवघर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए बाबा बैद्यनाथ कामना लिंग की पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद, अर्जुन मुंडा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राज पलिवार के आवास पर दोपहर का भोजन करने गए और वहां से पुस्तक मेले का भी दौरा किया.

नेता प्रतिपक्ष का चुनाव
राज पलिवार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन मुंडा ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. बजट सत्र में राज्य सरकार से आशा है कि वह सभी आवश्यक बातों को ध्यान में रखकर बजट पेश करेगी, जिससे राज्य का कल्याण हो सके. उन्होंने वित्तीय प्रबंधन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बजट के माध्यम से यह स्पष्ट होना चाहिए कि राज्य में संसाधनों का उपयोग और दुरुपयोग किस प्रकार हो रहा है.

राजनीतिक जिम्मेदारियां
अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि यदि राज्य सरकार अच्छा काम करेगी, तो जनता को लाभ होगा. नहीं करने पर आलोचना का सामना करना पड़ेगा. पार्टी में रघुवर दास की भूमिका पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. संगठन में सभी कार्यकर्ताओं का एक समान दायित्व होता है.

भाजपा सदस्यता अभियान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अर्जुन मुंडा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव सदस्यता अभियान के बाद होगा. उन्होंने राज्य और राष्ट्र प्रेमियों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राज पलिवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद दत्त द्वारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, सुधांशु शेखर वर्णवाल, संजय तिवारी, और युवा नेता ऋत्विक राज मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: Deoghar: महामंडलेश्वर के रूप में पहली बार बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंची रोज मौसी


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Jamshedpur  : हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा साकची बाजार का शिव मंदिर, सुलतानगंज के गंगाजल से हुआ सहस्त्रघट जलाभिषेक

Spread the love

Spread the loveपूजा में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल जमशेदपुर :  सावन माह के शुभ अवसर पर लगातार चौथे साल मंगलवार 29 जुलाई को साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *