
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के स्वयंसेवी सामाजिक कार्यकर्ता तथा मैत्री संगठन के द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप रविवार को रक्तदान रैली का आयोजन किया गया. जिसमें स्वयंसेवी सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा मैत्री संगठन बहरागोड़ा के तत्वावधान में सहयोगी संस्था गोपीबल्लभपुर सुवर्णरेखिक भाषा एवं संस्कृति के सदस्य उपस्थित रहे. यह रैली युवा साथी कुनाल सीट को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु समर्पित था. क्योंकि युवा नेता कुनाल सीट जो पिछले दो वर्षों से मैत्री संगठन से जुड़े रहे तथा उन्होंने भी रक्तदान यात्राओं और शिविरों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी.
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
यह रैली उनके प्रति संगठन की और से सच्ची श्रद्धांजलि है. वहीं रैली का नेतृत्व संदीप शाउ, विश्वजीत पाल तथा सेवक बटब्याल ने किया.रैली का शुभारंभ बारसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान रैली एवं शिविरों में भाग लें और समाज सेवा में अपना योगदान दें. इस मौके पर संदीप शाउ, डॉ. सुमन घोष, पंकज पांडा, धर्मेंद्र शॉ, पंकज करन, देबाशीष नायक, अरिंदम महापात्र, अर्नब कुइला, संतोष कुइला, नयन कर, रंजन शीत, सेवक बटब्याल,सनी डे, आदि उपस्थित रहे ।