
चाकुलिया: चाकुलिया-शीशाखून मुख्य सड़क पर शनिवार की शाम को एक दुखद दुर्घटना घटी. नगर पंचायत के नामोपाड़ा के पास अज्ञात टेंपो ने बाइक सवार श्यामू मुर्मू (38) को टक्कर मार दी. श्यामू मुर्मू, जो बड्डीकानपुर गांव का निवासी है, किसी काम से चाकुलिया बाजार आया था. वापस अपने घर जाने के दौरान, नामोपाड़ा के पास सामने से आ रहे टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
घायल की स्थिति और प्राथमिक उपचार
इस टक्कर के कारण श्यामू मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका दाहिना पैर टूट गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता से घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी. घायल श्यामू को एम्बुलेंस के माध्यम से चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां डॉ. संपा मन्ना घोष ने घायल का प्राथमिक उपचार किया.
झाड़ग्राम रेफर
डॉ. मन्ना घोष ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया. फिलहाल, श्यामू मुर्मू को उपचार के लिए झाड़ग्राम अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Chakulia: हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में रोष, वन कर्मियों को पांच घंटे तक बनाया बंधक