
जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा जमशेदपुर रक्त केंद्र, धतकीडीह में 26 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
रक्तदान शिविर का आयोजन और एनएसएस का योगदान
इस शिविर का आयोजन करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़ के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम के दौरान, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली और एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ भी उपस्थित थे. एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने रक्तदान शिविर के आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान की महत्ता को समझते हुए इस शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया.
रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों की उत्साहजनक भागीदारी
इस शिविर में ईशान कुमार बिसोयी, सुरज शाह, निलेश सोरेन, प्रकाश केसरी, वरुण सुरीन जैसे स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया. शिविर में शामिल डॉक्टरों द्वारा रक्तदाताओं की प्रारंभिक जांच की गई और फिर उन्हें आराम करने के लिए बेड पर लेटने का निर्देश दिया गया. इसके बाद, रक्तदाताओं ने रक्तदान शुरू किया.
रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया गया
शिविर में उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि कई लोग यह मानते हैं कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है. हालांकि, उनका कहना था कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती है. इसके बजाय, रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है और जरूरतमंदों की मदद होती है. डॉक्टरों ने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को 90 दिनों के अंतराल पर एक बार रक्तदान करना चाहिए.
रक्तदाताओं का सम्मान और प्रोत्साहन
शिविर के अंत में, सभी रक्तदाताओं को जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वर्षा चौधरी, बेबी महतो, जय कृष्णा धारा, रेहान रज़ा, नीलेश सोरेन, स्वर्णा मोहंती सहित अन्य स्वयंसेवक भी मौजूद थे और उन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.इस प्रकार, रक्तदान शिविर का समापन हुआ, जिसमें समाज सेवा और मानवता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया गया.
इसे भी पढ़ें : Potka: पोटका में दस महीने से खराब चापाकल की हुई मरम्मत, विधायक की पहल से महिलाओं को राहत