
चंद्रपुरा बीएड कॉलेज मोड़ से हुई गिरफ्तारी, वेश बदलकर जा रहा था
बोकारो : 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो को मंगलवार की देर शाम बोकारो पुलिस ने जिले के चंद्रपुरा बीएड कॉलेज मोड़ से पुलिस ने उठा लिया. उस समय रणविजय महतो एक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. तभी पहले से कॉलेज मोड़ पर खड़ी पुलिस ने उसे रूकवाया तथा गाड़ी में बैठाकर चलते बनी. घटना के समय उक्त रास्ते से लोगों की आवाजाही जारी रही. लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई को कोई समझ पाता, इससे पहले पुलिस की गाड़ी वहां से निकल गई. बताया जाता है कि रणविजय महतो को रांची नंबर की गाड़ी से ले जाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया व पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. हालांकि स्थानीय पुलिस के अधिकारी रणविजय के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. संभव है कि कुछ दिनों में पुलिस इसका खुलासा करे. बताया जा रहा है कि रणविजय महतो नक्सली संगठन में जोनल कमांडर रैंक का है. इस पर 15 लाख का इनाम है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पुलिस रणविजय का सरेंडर दिखाती है या फिर गिरफ्तारी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बने अरुण कुमार,एसडीओ ने सौंपा नियुक्ति पत्र
झुमरा व पारसनाथ पहाड़ क्षेत्र में रणविजय का था दबदबा
बताया जाता है कि नावाडीह-चंद्रपुरा थाना की सीमा पर बीएड कॉलेज मोड़ स्थित द्वारसिनी के पास मंगलवार की शाम करीब छह बजे पुलिस की टीम ने बाइक पर सवार रणविजय महतो को उठाया. जिस वक्त पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, वहां ग्रामीण भी मौजूद थे. तब युवक के झुमरा व पारसनाथ पहाड़ क्षेत्र के इनामी शीर्ष नक्सली होने की चर्चा हुई. हालांकि कुछ ही घंटों में यह पता चल गया कि मुख्यालय की पुलिस टीम जोनल कमांडर रणविजय महतो को उठा ले गयी है. घटना के समय रणविजय महतो वेश बदलकर चंद्रपुरा की ओर जा रहा था. मुंगो गांव के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग नर्रा गांव से झारखंड मेला देखकर लौट रहे थे. द्वारसिनी के समीप रांची नंबर की एक एसयूवी पहले से रुकी हुई थी. मुंगो की ओर से आ रही बाइक जेएच 11 एएस 6908 पर सवार युवक को एसयूवी पर बैठे पुलिसवालों ने रुकवाया और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओ का मोबाइल बंद होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : बोकारो में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली के घायल होने की सूचना